बिल पास होने के बाद सरकार में बड़ा बदलाव,CM केजरीवाल ने लिया ये फैसला
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज दोपहर 12 बजे से लोक सभा में बहस शुरु होगी. सरकार की ओर से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे तो विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चर्चा शुरु कर सकते हैं. कल ही राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता बहाल हुई है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें आगे की रणनीति तय की गई.अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का भाषण दोपहर 12 बजे शुरू हो सकता है. अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार और गुरुवार को भी चर्चा होगी. इसके बाद गुरुवार को ही शाम चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास पर चर्चा का जवाब देंगे. मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है. मणिपुर हिंसा के बीच 26 जुलाई को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान 2 दिनों में कुल 12 घंटे का समय अलॉट किया गया है. बीजेपी को 6 घंटे 41 मिनट मिले हैं तो वहीं कांग्रेस को एक घंटा 9 मिनट दिए गए हैं.