बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला,1 लाख 78 हजार शिक्षकों की होगी बहाली

 बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला,1 लाख 78 हजार शिक्षकों की होगी बहाली
Sharing Is Caring:

बिहार में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर मचे घमासान के बीच आज नीतीश सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है।वही आज सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगा है।ऐसे में पहली कैबिनेट की बैठक में आज बड़ा निर्णय लिया गया है।वही आपकों बता दें कि शिक्षक बहाली के नई नियमावली के तहत कक्षा 1 से 5 के 85,477 शिक्षक और कक्षा 6 से 8वीं के लिए 1745 पद सृजन करने की स्वकृति मिली है। school teacher 1 680x453 1वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए 90,804 पद सृजित कुल मिलाकर 1,78,026 पदों सृजन किया गया है। वहीं कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षक नियुक्ति के वेतनमान में भी इजाफा कर दिया गया है। अब नई सैलरी के मुताबिक कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षा के शिक्षक को 40 हजार 630 रुपए, कक्षा 6 से 8वीं के शिक्षक को 45 हजार 130 रुपए,14 11 2022 nitish kumar 23203087 कक्षा 9 और 10 के शिक्षक को 49 हजार 630 रुपए वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षकों को 51 हजार 130 रूपए मिलेंगे। तथा 11 वीं 12वीं के शिक्षक को 51,130 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। साथी रही ग्राम पंचायतों के लिए लेखपाल सह आईटी सहायक के 6570 पद सृजित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post