राजस्थान को लेकर कांग्रेस की हो रही बड़ी बैठक,गहलोत-पायलट के बीच होगी बातचीत
राजस्थान चुनाव को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक हो रही है. इसके लिए राजस्थान के करीब 30 नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की खाई अभी तक नहीं मिट पाई है. ऐसे में चले आ रहे सत्ता परिवर्तन के ट्रेंड को बदलना कांग्रेस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है, जिसके चलते पार्टी के सामने अब दोनों के बीच फाइनल सुलह का रास्ता तलाशना ही आखिरी विकल्प बचा हुआ है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के लिए आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. अजित पवार की ओर से खुद को एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए जाने के बाद शरद पवार ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले समेत NCP के सांसद रहेंगे मौजूद रहेंगे. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में शिंदे गुट के कुछ नाराज विधायकों को मनाने के लिए भी मंथन शुरू हो गया है.