एल्विश यादव को मिली बड़ी राहत,गुरुग्राम की कोर्ट ने दी जमानत

 एल्विश यादव को मिली बड़ी राहत,गुरुग्राम की कोर्ट ने दी जमानत
Sharing Is Caring:

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव को गुरुग्राम की कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। गुरुग्राम की कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। बता दें कि एल्विश यादव को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।इससे पहले एल्विश यादव को गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय से जमानत मिल गई थी। एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में ये जमानत मिली थी। एल्विश सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त मामले में गिरफ्तार हुए थे। शुक्रवार को उनकी जमानत पर NDPS की लोअर कोर्ट में सुनवाई हुई थी। NDPS एक्ट और वन्य जीव संरक्षण के तहत नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को जेल भेज दिया था।सांप के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव गौतमबुद्ध नगर की बक्सर जेल में बंद थे। 17 मार्च को एल्विश को पांच अन्य लोगों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने एक बैंकेट हॉल में छापा मारकर 4 सपेरों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और 9 सांप और उनका जहर बरामद किया गया था। एल्विश यादव पर आरोप है कि वह रेव पार्टी के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करते थे और सांपों का इस्तेमाल अपने वीडियो शूट के लिए भी करते थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post