राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत,EC ने वायनाड लोकसभा सीट पर नहीं की उपचुनाव की घोषणा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा. आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करते वक्त चुनाव आयोग ने चार विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया, लेकिन वायनाड सीट पर चुनाव का ऐलान नहीं किया. मानहानि केस में दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी.वही बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वायनाड सीट से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद 6 महीने तक हमारे पास उपचुनाव की घोषणा करने का वक्त है. अभी कोई जल्दी नहीं है. उनके पास 30 दिन अपील का समय है.वही आपकों बताते चले कि इधर राहुल गांधी ने कर्नाटक में अपने भाषण के दौरान ‘मोदी सरनेम’ को लेकर टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ साल 2019 में गुजरात के सूरत में बीजेपी विधायक ने मानहानि का केस दर्ज कराया. शुक्रवार 24 मार्च को राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट ने मानहानि केस में दोषी पाया और दो साल की सजा सुनाई.