सलमान खान को पत्रकार से बदसलूकी मामले में बड़ी राहत,बॉम्बे HC ने खारिज की याचिका

 सलमान खान को पत्रकार से बदसलूकी मामले में बड़ी राहत,बॉम्बे HC ने खारिज की याचिका
Sharing Is Caring:

पत्रकार के साथ बदसलूकी और फोन छीनने के मामले में सलमान खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए मामले को खारिज कर दिया. पत्रकार ने साल 2019 में सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.इससे पहले मेट्रोपोलिटिन कोर्ट ने बदसलूकी मामले में सलमान खान को समन जारी किया था. इसके खिलाफ एक्टर ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया था. 23 03 2023 salman khan death threat updates 23364690जस्टिस भारती डांगरे ने कहा था, “कार्यवाही शुरू करने से पहले क्या प्रोसिजर फोलो किया गया था? आपने दावा किया है कि ताकत का इस्तेमाल हुआ? पर किस लिए हुआ?आपको बता दें कि मजिस्ट्रेट के सामने दी गई अपनी निजी शिकायत में पत्रकार अशोक पांडे आरोप लगाया था कि मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाने के दौरान सलमान खान ने उनका फोन छीन लिया था. salman khan 6उस दौरान कुछ मीडिया के लोग उनकी तस्वीरें ले रहे थे. उन्होंने दावा किया था कि सलमान ने उनसे बहस की थी और उन्हें धमकी दी थी.पिछले साल इस मामले में मजिस्ट्रेट ने सीआरपीसी की धारा 202 के तहत पुलिस जांच के आदेश दिए थे. इसके अलावा कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सीआरपीसी की धारा 204 के तहत सलमान को समन भी भेजा था. IMG 20220718 WA0007 2इस मामले में सलमान के बॉडीगार्ड नवाज़ शेख को भी आरोपी बनाया गया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post