NEET मामले में जल्द हीं होने वाली है बड़ी खुलासा,पटना में CBI ने शुरू की पूछताछ
![NEET मामले में जल्द हीं होने वाली है बड़ी खुलासा,पटना में CBI ने शुरू की पूछताछ](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240629-WA0009-750x465.jpg)
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को लेकर पटना पहुंच गई है. स्कूल के प्रिंसिपल के साथ-साथ पेपर लीक करने वाले एक और संदिग्ध को सीबीआई अपने साथ लेकर आई है. बताया जा रहा है कि पटना में सीबीआई की टीम पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. टीम के पास दो काले ब्रिक्स के साथ एक आईरन बॉक्स भी है. सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी मिल रही है, यही वह बॉक्स है जिससे प्रश्न पत्र स्कूल में पहुंचा था लेकिन बॉक्स टेंपर्ड अवस्था में पाया गया था। सीबीआई सभी के आरोपियों के साथ पटना आई है और पटना में पहले से दो आरोपी चिंटू और मुकेश सीबीआई की हिरासत में है. सीबीआई के पास आज शनिवार को चिंटू और मुकेश के रिमांड का आखिरी दिन है. हजारीबाग से आ रहे दोनों आरोपियों और बिहार में पहले से मौजूद दोनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी. वहीं सीबीआई की टीम ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को लेकर लर्न प्ले स्कूल भी जा सकती है।गौरतलब हो कि नीट पेपर लीक मामले में शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने चिंटू और मुकेश को पटना के कई स्थानों पर ले जाकर स्पॉट वेरिफिकेशन कराया है. लर्न प्ले स्कूल और रॉकी जहां रहता था उन जगहों पर सीबीआई की टीम चिंटू और मुकेश को लेकर गई. पुलिस सभी आरोपियों से रॉकी के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है क्योंकि इस पूरे प्रकरण में रॉकी भी मुख्य अभियुक्त बना रहा है. ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से भी रॉकी के संबंधों के बारे में सीबीआई जानकारी इकट्ठा करेगी।