बांग्लादेशी सांसद मामले में आया बड़ा अपडेट,नेपाल के रास्ते US भागा आरोपी कारोबारी

 बांग्लादेशी सांसद मामले में आया बड़ा अपडेट,नेपाल के रास्ते US भागा आरोपी कारोबारी
Sharing Is Caring:

बांग्लादेश पुलिस की एक तीन सदस्यीय टीम रविवार दोपहर ढाका से सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच के लिए कोलकाता पहुंची। यहां टीम ने पश्चिम बंगाल सीआईडी से गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ करने और बारानगर का दौरा करने की इच्छा व्यक्त की, जहां सांसद अनार रहते थे। बांग्लादेश पुलिस ने सांसद के दोस्त और जिस मकान में अनार रुके थे, उसके मालिक से बात करने की भी इच्छा व्यक्त की। हालांकि, हत्या का मास्टरमाइंड कारोबारी नेपाल के रास्ते अमेरिका भाग चुका है।बारानगर निवासी और सांसद के परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को अनार के लापता होने की स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि वह इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। सांसद अनार 13 मई को डॉक्टर से मिलने के लिए बारानगर स्थित अपने आवास से यह कहकर निकले कि वह रात के खाने पर घर लौटेंगे, लेकिन वह 17 मई तक घर नहीं लौटे और न ही उनसे फोन पर संपर्क हो सका। जिसके बाद विश्वास को गुमशुदगी दर्ज करानी पड़ी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post