महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट,20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट,20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
Sharing Is Caring:

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में एक चरण में मतदान होगा. 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. यहां 9.63 मतदाता हैं. 1 लाख 186 पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इसी दिन झारखंड में भी काउंटिंग होगी।मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम एक नया गोल्ड स्टैंडर्ड सेट कर रहे हैं. हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई. एक लाठी नहीं चली, एक गोली नहीं चली. चुनाव दर चुनाव घटती हिंसा और बढ़ता वोट प्रतिशत इस बात का संकेत दे रहा है कि लोग इसमें अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं।

1000410755

हम लोगों से अपील करते हैं कि महाराष्ट्र औ झारखंड विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है. इसमें 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. इसके अलावा उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट, वायनाड (केरल) और नांदेड़ (महाराष्ट्र) लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post