बिहार: बीजेपी में सीएम फेस पर घमासान,विजय सिन्हा बोले-RSS से होगा अगला मुख्यमंत्री
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी लंबा समय बचा है लेकिन बीजेपी में सीएम फेस को लेकर अभी से माथापच्ची शुरू हो गई है। प्रदेश बीजेपी के कई नेता अपने-अपने स्तर पर मुख्यमंत्री पद की दावेदारी जता चुके हैं। इस बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दि है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के संस्कार वाला व्यक्ति ही बिहार का अगला मुख्यमंत्री होगा। राजनीतिक गलियारों में इसपर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सम्राट चौधरी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से उन्हें सीएम कैंडिडेट बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से नहीं हैं। इसके अलावा सुशील मोदी, गिरिराज सिंह और राजीव प्रताप रूढ़ी के नाम भी बीजेपी के सीएम फेस को लेकर उछल चुके हैं। वही दूसरी तरफ बता दें कि विपक्षी एकता को धार देने में जुटी नीतीश कुमार पर बीजेपी ने तंज कसा है। विपक्षी एकजुटता को फ्लॉप बताते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने क कि ममता बनर्जी और कांग्रेस ने विपक्षी एकता के जिस गुब्बारे को पिन मार कर पंक्चर किया, उसमें दूसरे नेता हवा भरने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने कांग्रेस के एकमात्र विधायक बायरन विस्वास को एमसी में शामिल करा लिया। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टीएमसी को बीजेपी की बी टीम करार दिया है। ऐसे में क्या वहां टीएमसी और कांग्रेस में एकता हो सकती है? वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार की राजनीति के लिए जून का महीना बेहद खास रहने वाला हैं, जहां एक तरफ गैर भाजपा विपक्षी दल पटना में 12 जून को बड़ी बैठक करेंगे, वहीं दूसरे तरफ भाजपा भी इस महीने 4 बड़ी रैलियां करने जा रही हैं जिसमें एक रैली में पीएम मोदी के भी शामिल होने की संभावना है. बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सभी पार्टियों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. वही दुसरी तरफ बताया जा रहा है की जून माह में बीजेपी की चार रैलियों में से एक रैली मे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचने वाले है। हालंकि अमित शाह इससे पहले भी बिहार का दौरा किया था। जिसमे उन्होने जदयू अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा था। दरअसल बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारा संपर्क अभियान 30 मई से 30 जून तक चलना है और देश के पीएम नरेंद्र मोदी से हमलोगों ने आग्रह किया है.इस जन संपर्क अभियान में आने के लिए लगभग सहमति बन गई है. 15 जून के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार के लिए कार्यकर्म हो सकता हैं. इससे विपक्ष के बैठक से कोई लेना देना नही है. प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल पर विपक्ष के निशाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनको रुदाली की तरह सिर्फ रोना आता है लेकिन इससे कोई फर्क नही पड़ता हैं. बिहार के बजट का 76 प्रतिशत राशि प्रधानमंत्री देते है.वही आपको बताते चले कि ममता बनर्जी के द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई नई बात नही है पहले ही समर्थन था, ये लोग एक होते है लेकिन चुनाव के बाद सीट नहीं आता है. वहीं नई शिक्षक नियमावली को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार की शिक्षकों के लिए बनी नीति समझ से परे है. हमलोग लगातार नई शिक्षक नियमावली का विरोध करते रहे है आगे भी हम सब का विरोध जारी रहेगा. पुराने शिक्षक को ज्यादा वेतन मिलेगा और नए बहाली वाले शिक्षक को कम वेतन मिलेगा यह सही नहीं है.