आरजेडी के कैंडल मार्च पर बोले बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष,अब शर्मिंदगी महसूस होती है..

बिहार के लखीसराय में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को आरजेडी ने कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की बात सामने आई है. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।इस घटना पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की प्रतिक्रिया आई है।उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों से अपने आप में शर्मिंदगी महसूस होती है. अगर इस देश में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो ऐसे लोगों को बचाने की कोशिश करने वाले नेताओं का समाज द्वारा बहिष्कार किया जाना चाहिए. ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए, क्योंकि वो वोट लेने के लिए देश के खिलाफ भी और देश के दुश्मन के लिए भी जिन्दाबाद का नारा लगा देते हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 121वें एपिसोड को सुनने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि आज मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष में भारत की प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कोई भी फल कहीं भी उगाया जा सकता हैं. साथ ही उन्होंने स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता पर बल दिया।