बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट घोषित,26 मई से शुरू होगा एग्जाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है. एग्जाम 26 अप्रैल से शुरू होकर 8 मई 2023 तक चलेगा. साथ ही बोर्ड ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com के जरिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार एग्जाम दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी।बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के नतीजे 21 मार्च को घोषित किए गए थे. इस वर्ष 12वीं में कुल 83.70 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. बोर्ड की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 2,13,338 स्टूडेंट्स 12वीं परीक्षा पास नहीं कर पाए थे, जो अब पूरक परीक्षा में शामिल होंगे.इंटरमीडिएट में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं का पास प्रतिशत इस बार अधिक रहा. साइंस, काॅमर्स और आर्ट्स में छात्रों ने टाॅप किया था. कॉमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 95 प्रतिशत नंबर के साथ टाॅप किया. वहीं साइंस में आयुषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया और आर्ट्स में मोहद्दिसा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर टाॅप किया. परीक्षा के लिए 13 लाख के करीब स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था.