बिहार बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान,छात्रों को मिलेगा कैश प्राइज और लैपटॉप,10वीं के टॉपर्स होंगे मालामाल
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की ओर से BSEB Matric Result 2023 जारी हो गया है. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड में कुल 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल फरवरी महीने में आयोजित की गई थी. परीक्षाओं का आयोजन 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक हुआ था. रिजल्ट के साथ-साथ बिहार बोर्ड की ओर से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. टॉपर्स को बिहार बोर्ड की ओर से कई तरह के इनाम दिए जाते हैं. आइए जानते हैं। बिहार बोर्ड में टॉपर्स को क्या-क्या इनाम मिलते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों का उत्साह बढ़ाने के और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए छात्रों को पुरस्कृत किया जाता है. बिहार बोर्ड दसवीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार दिया जाता है. पिछले साल पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को इनाम दिया गया था. स्टूडेंट्स को लैपटॉप भी दिया गया था