बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज,इस समय होगी घोषित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम अब से कुछ देर बाद ही घोषित किया जाएगा। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम आज दोपहर करीब 11:30 बजे घोषित किए जाएंगे। मैट्रिक परीक्षा के परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे। लेकिन परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यहां लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकेंगे। जब तक रिजल्ट घोषित होता है कि इससे पहले रिजल्ट का अलर्ट अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी आपको देखने को मिलेगा।वही बता दे कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा इस साल 14 फरवरी 2023 से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस बार करीब 16 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। आपको बता दें बिहार बोर्ड पिछले कुछ वर्षों से लगातार सबसे पहले वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर देश का नंबर-1 बोर्ड बन चुका है। बिहार बोर्ड ने इस साल समय से पहले ही 12वीं के नतीजे 21 मार्च 2023 को घोषित कर चुका है। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 83.7 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार भी बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट के सफलता प्रतिशत में सुधार हुआ है। ऐऐ में उम्मीद है कि 10वीं के छात्रों के नतीजे भी पहले से बेहतर रहेंगे।