बिहार कैबिनेट की आज होगी बैठक,नौकरी-रोजगार पर लग सकता है मुहर

 बिहार कैबिनेट की आज होगी बैठक,नौकरी-रोजगार पर लग सकता है मुहर
Sharing Is Caring:

आज बिहार कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. जहां कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इससे पहले 21 अगस्त को हुई पिछले कैबिनेट की बैठक में 31 एजेंडों पर मुहर लगी थी. जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए थे. पटना को 4 अंचल पाटलिपुत्र, पटना सिटी, दीदारगंज और पटना सदर चार अंचल में बांटने की स्वीकृत दी गई थी. स्थानीय नगर निकाय के कर्मियों को सप्तम वेतन पुनरीक्षण का लाभ प्रदान की जाने की भी स्वीकृति दी गयी थी।कैबिनेट की अंतिम बैठक में बिहार के महिलाओं में होने वाली सर्वाइकल कैंसर बीमारी से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष उम्र की बालिकाओं का ह्यूमन पेपिलोमा वायरस टीकाकरण किए जाने के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना की स्वीकृति दी गयी थी।

1000389059

बिहार के आम नागरिकों का परिवार आधारित सोशल रजिस्टर तैयार करने एवं एकत्रित पोर्टल के माध्यम से लोक सेवाओं को प्रदान करने के उद्देश्य से यूनिफाइड सर्विस डिलीवरी प्लेटफार्म के विकास के लिए 85 करोड़ 23 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी।इसके साथ राजकीय 38 जिला अस्पतालों, 61 अनुमंडल अस्पतालों, दो दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों, 212 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 328 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, राजकीय औषधालय राज भवन पटना तथा राजकीय साधारण पटना उच्च न्यायालय पटना के लिए दंत चिकित्सक के 770 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गयी थी इसी तरह के कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिये गए थे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अगस्त को गांधी मैदान से 12 लाख नौकरी और 34 लाख रोजगार 2025 विधानसभा चुनाव से पहले देने का वादा किया है. दावे के अनुसार 5 लाख नौकरी नीतीश सरकार दे चुकी है, ऐसे में 7 लाख नौकरी और देना है. सरकार का दावा है कि 24 लाख रोजगार दिया जा चुका है. ऐसे में 10 लाख रोजगार एक साल के अंदर और देना है. कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार लगातार फैसला भी ले रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post