नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार का चुनाव,राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगी मुहर

 नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार का चुनाव,राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगी मुहर
Sharing Is Caring:

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाए जा रहे हैं. इनमें सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने से लेकर, झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना भी शामिल है।बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने राज्यसभा सांसद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा पर कहा, ‘मैंने भी इसके बारे में सुना है, लेकिन हमें अंतिम निर्णय का इंतजार करना चाहिए।दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. न केवल प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा की है, बल्कि भाजपा के दोनों राज्य पार्टी अध्यक्षों और सदन के नेता ने सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की है. नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post