नौकरी-रोजगार समेत कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगा सकती है बिहार सरकार,कल होने वाली है नीतीश कैबिनेट की बैठक

 नौकरी-रोजगार समेत कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगा सकती है बिहार सरकार,कल होने वाली है नीतीश कैबिनेट की बैठक
Sharing Is Caring:

पटना में कल नीतीश कैबिनेट की बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास हो सकते हैं. नौकरी और रोजगार को लेकर मंत्रिपरिषद आज कोई बड़ा फैसला ले सकती है. पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी. 6 अगस्त को अंतिम बार बैठक हुई थी, जिसमें 36 एजेंडों पर मुहर लगी थी।पिछली कैबिनेट बैठक में नीतीश सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे, जिसमें बिहार की कंपनियां के प्रोत्साहन के लिए बिहार परचेज प्रिफरेंस पॉलिसी 2024 की भी स्वीकृति दी गई. टेंडर में बाहर की कंपनियां से बिहार की कंपनियां मुकाबला नहीं कर पाती है तो इसके लिए टेंडर में 15% अधिक रहने के बावजूद 25% काम बिहार की कंपनियों को मिलेगा।

1000375381

वहीं खरीद में कंपनियों को 70% यदि बाहर से सामान ला रहे हैं तो 30% बिहार में वैल्यू एडिशन करना होगा. बिहार के कंपनियों और बिहार में लोगों को रोजगार और सामान की बिक्री हो इसके लिए सरकार ने या बड़ा फैसला लिया था।इसके अलावे पीएमसीएच में 4315 विभिन्न पदों पर बहाली करने की भी कैबिनेट में स्वीकृति दी गई .परिवहन विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक 102 पदों के सृजन की भी स्वीकृति भी दी गयी. साथ ही पटना जू में टॉय ट्रेन दानापुर मंडल के माध्यम से संचालित करने का फैसला भी लिया गया. इसके लिए कैबिनेट में 9 करोड़ 88 लाख 60 हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी है. विधानमंडल के सदस्यों, सरकारी पदाधिकारी, कर्मियों के आश्रितों के चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के लिए आश्रितों की परिभाषा, उम्र सीमा के निर्धारण की भी दी स्वीकृति दी गई।एक सप्ताह बाद होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस बार भी नौकरी और रोजगार पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को गांधी मैदान से 2025 से पहले 12 लाख नौकरी और 34 लाख रोजगार देने का वादा पूरा करने की बात कही है. सरकार का दावा है कि 5 लाख से अधिक लोगों को अबतक नौकरी मिल चुकी है. वहीं, करीब 7 लाख नौकरी अभी भी दिया जाना बाकी है. ऐसे में सरकार नई बहाली को लेकर आज फैसला ले सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post