जमीन मालिकों को बिहार सरकार ने दी बड़ी राहत,अब आराम से तैयार करें अपना सारा पेपर
सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जमीन मालिकों को तीन महीने का समय दिया जाएगा ताकि वह जमीन का कागजात तैयार करवा सकें. उन्होंने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी. एक बात जान लीजिए कि जमीन का सर्वे तो होकर रहेगा।
बिहार में जमीन सर्वे का काम टला: मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि 20 अगस्त से बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है लेकिन इस बीच पता चला कि कागजात को लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में हमने तय किया कि कागजात ढूंढने के लिए तीन महीने का समय दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर विभाग की ओर से पत्र जारी कर दिया जाएगा।
Comments