पुलों के मेंटेनेंस के लिए बिहार सरकार लाने जा रही है पॉलिसी,बोले मंत्री अशोक चौधरी

 पुलों के मेंटेनेंस के लिए बिहार सरकार लाने जा रही है पॉलिसी,बोले मंत्री अशोक चौधरी
Sharing Is Caring:

बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पुलों के मेंटेनेंस के लिए पॉलिसी लाई जा रही है. बिहार में जितने भी पुल हैं अलग-अलग विभाग के उन सभी पुलों को लेकर मेंटेनेंस पॉलिसी लाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है. नए और पुराने पुल की स्थिति क्या है, मेंटेनेंस की स्थिति क्या है, इन सभी मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है।अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सेतु योजना 2016 में बंद हो गई थी. इसको एक बार फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. कई जगहों पर नदी का रूट बदल गया जिसकी वजह से कई जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. कई जगहों पर शटरिंग गिरने की वजह से इस तरह की घटनाएं हुई हैं. ठेकेदार पर एफआईआर का प्रावधान नहीं है, लेकिन अगर इस तरह की घटना होगी तो सरकारी धन के दुरुपयोग का निश्चित रूप से हम प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post