डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी बिहार सरकार,पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी हुआ आदेश

अब सार्वजनिक स्थानों पर डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाने वालों की खैर नहीं है. अब ऐसे गाने बजाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, जिसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश दिए गए हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को डबल मीनिंग गाने सार्वजनिक जगहों पर बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए हैं.पुलिस मुख्यालय की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें इस तरह के गाने बजाने को एक समस्या बताया गया और कहा गया कि ये सामाजिक समस्या बन गई है. कहा गया कि इस तरह के गानों से महिला सुरक्षा में खतरा पैदा होता है. इसके साथ ही ऐसे गानों से छोटे बच्चों की मानसिकता पर भी नेगेटिव असर पड़ता है. बिहार के पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया.अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गानेसर्कुलर में राज्य के सभी आईजी, डीआईजी और रेलवे पुलिस को इस आदेश को लागू करने के लिए कहा है. अब बस, ऑटो, ट्रकों और रिक्शा में इस तरह के अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाकर जो लोग माहौल खराब करते हैं.

ऐसे लोगों की पहचान के लिए एक अभियान चलाया जाएगा. अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गानों से कई बार महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं.ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन होगापुलिस की ओर से कहा गया है कि जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई होगी. ये मामला बिहार विधानसभा में भी उठाया जा चुका है. उस समय भी सरकार ने कहा था कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पुलिस ने आम जनता से भी इसको लेकर अपील की है कि अगर वह सार्वजनिक जगह पर इस तरह के गाने बजते हुए देखते हैं, तो वह इसकी जानकारी पुलिस को दें, जिससे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.