बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज वाल्मिकीनगर में विभिन्न योजनाओं का करेंगे समीक्षा

 बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज वाल्मिकीनगर में विभिन्न योजनाओं का करेंगे समीक्षा
Sharing Is Caring:

बगहा में आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर वा- ल्मिकीनगर में पर्यटक स्थलों पर हुए विकास कार्यों को निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही, पीएम टी. बी. मुक्त भारत अभियान, ग्रामीण आवास योजना, उज्जवला योजना, मध्याह्न भोजन योजना समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज बिहार सीएम नीतीश कुमार 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में लगे हैं. इसी सिलसिले में नीतीश कुमार आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. nitish kumarनीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर विपक्षी एकता की मुहिम पर चर्चा करेंगे. कल नीतीश और तेजस्वी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात कर विपक्षी एकता पर विस्तार से चर्चा की थी.केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष को एकजुट करने के अभियान में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाक़ात की थी. इस मुलाक़ात में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.rajendra vishwanath arlekar 100 अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सर्विसेज के मुद्दे पर दोनों नेताओं से समर्थन मांगा. अध्यादेश के मुद्दे पर दोनों ने केजरीवाल का खुलकर समर्थन किया. वहीं दिल्ली के बीजेपी के सातों सांसदों ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा. विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयास में यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post