बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजे आज,5 सीटों पर गिनती जारी
बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे बुधवार को जारी होंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो रही है। शुक्रवार को स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की 5 सीटों पर मतदान हुआ था। इन सीटों पर कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि, मुख्य मुकाबला बीजेपी और महागठबंधन में शाि पार्टियों के बीच है।वही बता दें कि बिहार एमएलसी चुनाव के लिए बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग शुक्रवार को हुए मतदान में सर्वाधिक 84.08 फीसदी वोटिंग गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुई । मतदाताओं के मतदान प्रतिशत की अंतिम रिपोर्ट के तहत गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव में सबसे कम 51.04 प्रतिशत मतदान हुआ।वही आपकों बतातें चले कि इधर निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 83.50 प्रतिशत मतदान हुआ तो सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 60.91 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन विभाग के अनुसार पांच सीटों के वोटों की गिनती के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के कमिश्नरी में मुख्यालय में मतगणना केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों पर पुख सुरक्षा व्यवस्था की गई है।दरअसल आपकों जानकारी देते चले कि विधान परिषद की पांचों सीटों पर बीजेपी और महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है। महागठबंधन में शामिल जेडीयू ने 3 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि आरजेडी और सीपीआई ने एक- एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा। वहीं, बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव नतीजे पर खास नजर रहेगी। क्योंकि यहां बीजेपी से पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह और आरजेडी प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत कुमार के बीच दिलचस्प के आसार हैं।