अपराधियों का फिंगर प्रिंट लेकर बिहार पुलिस तैयार कर रही है उनकी डिजिटल कुंडली,अब अपराधियों का बचना होगा नामुमकिन!

 अपराधियों का फिंगर प्रिंट लेकर बिहार पुलिस तैयार कर रही है उनकी डिजिटल कुंडली,अब अपराधियों का बचना होगा नामुमकिन!
Sharing Is Caring:

जिला पुलिस (Gaya Police) अब हाईटेक हो रही है. जी हां! अब अपराधियों का बचकर भाग पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जो तरीका गया पुलिस अपना रही है उससे अपराधी का बचना मुश्किल होने वाला है. पुलिस गिरफ्तार हुए अपराधियों (Crime In Bihar) के फिंगर प्रिंट का एक डाटा तैयार कर रही है. इन सभी को ऑनलाइन फीड (Online Fingerprint) कर लिया जाएगा. इसके बाद इन अपराधियों की पूरी जानकारी फीड कर दी जाएगी. इसका नतीजा यह होगा कि भविष्य में कोई भी अपराधी अगर किसी भी अपराध में संलिप्त होता है तो उसकी पहचान की जा सकेगी.ऑनलाइन डाटा रखने के लिए गिरफ्तार अपराधियों का फिंगर प्रिंट लेकर उनकी डिजिटल कुंडली तैयार की जा रही है. फिंगर प्रिंट को ऑनलाइन कर दिए जाने के बाद अगर कोई अपराधी किसी घटना में गिरफ्तार होता है तो उसकी पहचान करना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही मौके पर मिले फिंगर प्रिंट से मिलान कर भी उसे पहचाना जा सकेगा।

IMG 20231203 WA0014

गया पुलिस के मुताबिक राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान सिस्टम के तहत अपराधियों का फिंगर प्रिंट डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. इस बारे में एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी दी है. एसएसपी कहना है कि, अगस्त 2023 से ही गिरफ्तार अपराधियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. 4 महीने में अब तक विभिन्न मामलों में गिरफ्तार हुए 939 अपराधियों का फिंगर प्रिंट सिस्टम में अपलोड किया जा चुका है. इसके तहत गिरफ्तार अपराधियों का 10 अंगुलियों का फिंगर प्रिंट लेकर नेशनल ऑटोमेटेड फिंगर प्रिंट आइडेंटिटी सिस्टम पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. कोई अपराधी किसी घटना को अंजाम देता है तो फिंगर प्रिंट के माध्यम से उसके अपराधिक इतिहास को कुछ ही मिनटों में पता किया जा सकेगा.बता दें कि नेशनल ऑटोमेटिक फिंगर आइडेंटिटी सिस्टम (NAFIS) की मदद से चोर, लुटेरों सहित अन्य तरह के अपराध में संलिप्त शातिरों को पकड़ने की कोशिशें की जाती हैं. देश के 18 राज्यों में इसे जनवरी 2022 से लागू किया गया है. इसमें घटना के बाद स्पॉट से मिले फिंगर प्रिंट अपलोड किए जाते हैं. जैसे ही वह अपराधी देश में कहीं भी दूसरी वारदात करता है तो उस जगह पर मिले फिंगर प्रिंट की मदद से कुछ ही मिनटों में डाटा बेस में फीड फिंगर प्रिंट से मिलान किया जा सकता है. NAFIS को नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) से जोड़ा गया है. फीड डाटा में किसी भी अपराधी के रिकॉर्ड में बदलाव नहीं किया जा सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post