आज जारी होगा बिहार STET का रिजल्ट,शिक्षक अभ्यर्थियों का अब इंतजार हुआ खत्म

 आज जारी होगा बिहार STET का रिजल्ट,शिक्षक अभ्यर्थियों का अब इंतजार हुआ खत्म
Sharing Is Caring:

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का रिजल्ट आज मंगलवार (3 अक्टूबर) को दोपहर 2:30 बजे जारी होगा. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के दफ्तर में रिजल्ट जारी किया जाएगा. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को जारी करेंगे. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा चार लाख 28 हजार अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए थे. इसकी जानकरी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी है कि तीन अक्टूबर को मुख्य भवन स्थित सभागार से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET), 2023 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि हम लोगों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

IMG 20231003 WA0005

अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर ऑनलाइन नतीजे चेक कर सकेंगे.एसटीईटी के रिजल्ट के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा. यहां जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं. इस वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित होते ही रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा. इस पर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद अभ्यर्थियों को लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. सारी जानकारी देने के बाद सबमिट करते ही परीक्षा का रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा. इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकेंगे.बता दें कि पिछले दिनों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एसटीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें करीब चार लाख 28 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. बीते 19 सितंबर को आंसर की जारी हुई थी. आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक थी. अब परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है जो आज मंगलवार को आने वाला है. रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है. हालांकि अभ्यर्थी किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं करा सकेंगे. रिजल्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि बिहार एसटीईटी में कितने परीक्षार्थी पास हुए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post