बिहार में रुक-रुक कर हर दिन अभी होते रहेगी बारिश,पूरे महीने मॉनसून रहेगा सक्रिय
पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मौसम फिर से बदल चुका है। बारिश की जगह अब धूप ने ले ली है। अंदाजा इसी बात से लगाइए कि पटना समेत कुछ जिलों में पारा 35 डिग्री के पार आ चुका है। सोमवार की सुबह भी धूप से ही हुई। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 6 दिन मौसम कुछ इसी तरह से नरम गरम दिखेगा। इसके बाद ही राहत की उम्मीद है। हालांकि पिछले दिनों हुई बारिश ने काफी हद तक लोगों को गर्मी और उमस से राहत दे दी। वैसे अगले 6 दिनों में किसी भी भी जिले में भारी या बहुत भारी बरसात की आशंका नहीं है।पटना मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर के इस हफ्ते में मॉनसून आंख मिचौली खेलता रह सकता है। अगले 6 दिन के लिए कोई खास चेतावनी जारी नहीं की गई है।
हालांकि बीच में 12 सितंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी दिनों के लिए कोई चेतावनी नहीं है। देखिए मौसम विभाग का ये पूर्वानुमान…मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मॉनसून अभी भी एक्टिव है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एस के सुमन के मुताबिक ‘मॉनसून की द्रोणी रेखा जैसलमेर, कोटा, सिद्धि, जमशेदपुर, दीघा से होकर पूर्व दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी भागों के कुछ स्थानों पर वर्षा होने का पूर्वानुमान है।’