बिहार में आज पूरे दिन छाया रहेगा बादल,कई जिलों में होगा झमाझम बारिश

 बिहार में आज पूरे दिन छाया रहेगा बादल,कई जिलों में होगा झमाझम बारिश
Sharing Is Caring:

बिहार में मानसून के एक्टिव रहने के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गयी। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास के चेनारी में सबसे अधिक बयासी मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, रोहतास, गया, कैमूर, गोपालगंज, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल और अररिया जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है।

IMG 20231004 WA0007

कैमूर जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जिले के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिले में कर्मनाशा, दुर्गावती और सुवारा जैसी मौसमी नदियां पूरे उफान पर हैं। सुवारा नदी का जलस्तर बढ़ ने से भभुआ शहर में कई घरों, अस्पताल और कार्यालय जलमग्न हो गए। डीएवी स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी घुसने के बाद आपातकालीन स्थिति में स्कूली बच्चों को बचाया गया। कैमूर के जिला जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गर्भवती महिलाओं सहित कई मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपतकालीन स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post