गुजरात में कहर के बाद राजस्थान पहुंचा बिपरजॉय,5 जिलों में रेड अलर्ट जारी
गुजरात से मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया है कि बिपरजॉय तूफान रात 10.30-11 बजे गुजरात तट को पार कर चुका है. फिलहाल ये बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान से थोड़ा कमजोर होकर गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है. दोपहर तक इसके और भी कमजोर होने की संभावना है जिसके बाद ये चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. शाम तक इसके और कमजोर होने की संभावना है. अभी पूरे गुजरात में बारिश होगी। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका बिपरजॉय गुजरात के जखाऊ तट से टकरा गया है. तट से टकराते ही हवा की स्पीड कम हो गई है लेकिन अहमदबादा और कच्छ के इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं ये तूफान अब उत्तरी गुजरात और राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. वहीं जामनगर और द्वारका में बिपरजॉय के असर से तबाही मची हुई है. यहां तेज हवा और बारिश के चलते कई पेड़ गिर गए हैं और होर्डिंग्स टूट कर बिखर गए हैं. वहीं बिपरजॉय आज दोपहर तक राजस्थान में दस्तक देगा. इस दौरान मौसम विभाग ने राज्यों के कई शहरों में भारी बारिश की आशंका जताई है.