कल गुजरात से टकराएगा बिपारजॉय,समुद्र अशांत,27 हजार लोगों को किया रेस्क्यू
साइक्लोन ‘बिपारजॉय’ के गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास गुरुवार शाम को पहुंचने की संभावना को लेकर प्रशासन ने विभिन्न तटवर्ती जिलों से अब तक 27,000 लोगों को अस्थायी आश्रय स्थलों में पहुंचा दिया है. सरकार का लक्ष्य तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है.मौसम विभाग के मुताबिक, ‘बिपारजॉय’ एक बेहद गंभीर चक्रवात के रूप में 15 जून की शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ के तटों को पार करने का अनुमान है. इस दौरान 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति से हवाएं चलेंगी.मौसम विभाग के अनुसार, कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर जिलों में 15 जून को 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में इतनी अधिक बारिश नहीं होती, इसलिए निचले इलाकों में बाढ़ आने की भी आशंका बढ़ जाएगी. वहीं पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ में भारी से अधिक भारी बारिश होने का अनुमान हैं.