बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर ममता बनर्जी समेत इंडिया गठबंधन पर बोला हमला,तेजस्वी यादव की बुआ का नाम ममता बनर्जी नहीं बल्कि..

 बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर ममता बनर्जी समेत इंडिया गठबंधन पर बोला हमला,तेजस्वी यादव की बुआ का नाम ममता बनर्जी नहीं बल्कि..
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. ममता सराकर पर सवाल खड़े हो रहे हैं और बीजेपी लगातार ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने शुक्रवार 16 अगस्त को पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर ममता बनर्जी समेत पूरे इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी से जल्द इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की बुआ का नाम ममता बनर्जी नहीं क्रूरता बनर्जी है. उन्होंने कहा कि बंगाल में सिर्फ एक कौम रोहंगिया की सुरक्षा की गारंटी है. यह ममता उर्फ क्रूरता बनर्जी हैं, जल्द इस्तीफा दें. साथ ही बिहार में बढ़ रहे अपराध पर तेजस्वी यादव के उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि आरजेडी को अपराधियों पर बोलने का हक नहीं है।

1000372035

तेजस्वी यादव बड़े ही हुए हैं अपराध, रंगदारी उद्योग और हत्या की घटनाओं के साथ. इसलिए वो इस मामले में ना बोलें. वहीं अजय आलोक ने कोलकाता मामले पर राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी चार दिन के बाद बोलें. अखिलेश यादव के मुंह में लकवा मार दिया है. प्रियंका गांधी चुप हैं. सारा घमंडिया गठबंधन चुप है. डॉक्टर का रेप कर निर्ममता से हत्या कर दी जाती है और उसे पहले आत्महत्या कहा जाता है. मामला सीबीआई के पास गया और कार्रवाई की जा रही है. 14 अगस्त की रात को 5 हजार भीड़ मेडिकल हॉस्पिटल पर हमला कर देती है. डॉक्टरों की सुरक्षा के किए केंद्र सरकार हर काम करेगी. डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बननी चाहिए. डाक्टरों की सुरक्षा बेहद जरूरी है. बता दें कि कोलकाता में आठ अगस्त की आधी रात राधा गोविंदकर मेडिकल कॉलेज के चेस्ट मेडिसिन विभाग में 31 साल की डॉक्टर के साथ नाइट ड्यूटी के दौरान बेरहमी से बलात्कार और उसकी हत्या कर दी गई. पीड़िता के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार नहीं बल्कि सामूहिक बलात्कार हुआ है. इस घटना के बाद पूरे देश के डॉक्टरों और महिलाओं में आक्रोश है. हत्यारे की जल्द सजा की मांग की जा रही है, लेकिन ये मामला अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post