2024 से पहले BJP हुई एक्टिव,अपने सांसदों को भेजा फॉर्म,पूछा- अब तक कितना काम किया…..

 2024 से पहले BJP हुई एक्टिव,अपने सांसदों को भेजा फॉर्म,पूछा- अब तक कितना काम किया…..
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव में अभी करीब सालभर का समय बचा हुआ है, ऐसे में सभी राजनितिक दलों की बेचैनी बढ़ गई है।लेकिन केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी अभी से सक्रिय हो गई है और सांसदों का लेखा-जोखा तैयार करने में जुट गई है. बीजेपी ने अब सभी सांसदों को 2 पन्नों के नोट्स के साथ 3 फॉर्म भेजा है, जिसमें पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान के दौरान आपने कितना काम किया और कितने घरों तक पहुंच रही. इस फॉर्म को भरकर सांसदों को प्रदेश कार्यालय या फिर दिल्ली में संसदीय कार्यालय में जमा कराना होगा.Screenshot 2023 06 20 10 15 14 02 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 1सांसदों से इस फॉर्म के जरिए पूछा गया है कि महाजनसंपर्क अभियान में सांसद कितने घरों तक पहुंचे और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में कितना काम किया है. साथ ही उन्हें आगे के टारगेट भी दिए गए हैं. इस रिपोर्ट की 2024 के आम चुनाव में टिकट बंटवारे में भी अहम भूमिका रहेगी. JP Nadda Narendra Modi Amit Shahवही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने राजकीय यात्रा पर अमेरिका रवाना हो रहे हैं. 22 जून को वह अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन के राजकीय रात्रिभोज में शामिल होंगे. इससे पहले कल सोमवार को पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों समेत कई क्षेत्रों के लोग अमेरिका की उनकी यात्रा को लेकर उत्साह दिखा रहे हैं. यह भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई को दिखाता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post