बीजेपी ने लालू-नीतीश को बताया रावण,वीडियो के जरिए कसा तंज
आमतौर पर सभी पर्व त्योहारों में राजनीतिक दल के नेता देशवासियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हैं. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस विजयादशमी को लोगों को शुभकामना देने का अनोखा तरीका इजाद किया. चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून वीडियो पोस्ट कर इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है और लोगों को शुभकामना दी है.करीब 20 सेकेंड के वीडियो में बिहार की जनता को श्रीराम बताया गया है।
जबकि, रावण को चारा चोर, कुंभकर्ण को पलटीमार एवं 9वीं फेल को मेघनाद के पुतला के रूप में दर्शाया गया है.इस वीडियो के बैकग्राउंड में रामचंद्र की जय का लगातार उद्घोष हो रहा है, जिस तीर से बिहार की जनता यानी राम रावण रूपी ‘चारा चोर’ का पुतला दहन कर रहे, उस तीर को ‘सबका साथ, सबका विकास’ के रूप में दिखाया गया है. इस वीडियो के साथ सम्राट चौधरी ने लिखा है कि समस्त बिहार वासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.वहीं, इसके अलावा बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे विजयादशमी के मौके पर लोगों को संबंधित करते हुए नाम लिए बिना लालू यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आज विजयादशमी के दिन भगवान से प्रार्थना करूंगा कि ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दें ताकि वो पहचान सके कि सत्य क्या है और असत्य क्या है? असत्य का नाश तो होगा ही साथ में उनका भी होगा जिन्होंने जनता का पैसा खाया है. जनता की हर प्रकार से लूट करने वालों का नाश होगा।