महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आज सीटों की घोषणा कर सकती है बीजेपी,देर रात ढाई घंटे तक चली है बैठक

 महाराष्ट्र चुनाव को लेकर आज सीटों की घोषणा कर सकती है बीजेपी,देर रात ढाई घंटे तक चली है बैठक
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है NDA और MVA के घटक दलों में टिकट को लेकर बेताबी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार देर रात दिल्ली में एनडीए घटक दलों की बैठक हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर महाराष्ट्र के नेताओं की अहम बैठक हुई. देर रात ढाई घंटे तक चली इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. आज महायुति में सीटों की घोषणा हो सकती है।वहीं, एमवीए में कई दौर की बैठकों के बाद भी सीट शेयरिंग का मामला सुलझ नहीं पाया है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना उद्धव गुट नाराज है. सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और ठाकरे की शिवसेना के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि संजय राउत ने यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र कांग्रेस फैसला लेने में सक्षम नहीं है।

1000412138

अब सीट बंटवारे पर दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से बात करेंगे. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने संजय राउत के इस सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वो राउत के बयान का जवाब नहीं देंगे।दरअसल, महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है पार्टियों की चिंता बढ़ती जा रही है. इसलिए घटक दल चाहते हैं कि जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो. पिछले 3 हफ्तों में 12 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन एमवीए के बीच सभी 288 विधानसभा सीटों पर सहमति नहीं बन पाई. शरद पवार ने भी मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली और महाराष्ट्र के नेताओं से बात की है. कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला आज उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. अखिलेश ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post