महाराष्ट्र में 156 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है बीजेपी,शिंदे को मिलेगी 78 सीट!

 महाराष्ट्र में 156 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है बीजेपी,शिंदे को मिलेगी 78 सीट!
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र एनडीए में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग सुलझा लिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार महाराष्ट्र लौट गए हैं जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अभी दिल्ली में ही हैं. वो भी थोड़ी देर में महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे. देर रात शाह के घर हुई बैठक में सीट बंटवारे पर विस्तार से चर्चा हुई।सूत्रों के मुताबिक, महायुति में सीट शेयरिंग का फार्मूला इस तरह रह सकता है. बीजेपी 156 सीट, शिंदे की शिवसेना 78 सीट और अजित पवार की एनसीपी 54 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

1000412248

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी को अपने कोटे से छोटी पार्टियों को सीट देनी है और किसी पार्टी के पास जिताऊ उम्मीदवार नहीं होने की स्थिति में 5 जगह प्लस-माइनस किया जा सकता है।कुछ सीटों को लेकर पेंच अमित शाह के निर्देश के बाद राज्य स्तर पर सुलझाया जाएगा. इसके अलावा बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना की कुछ सिटिंग सीटों की अदला बदली का निर्णय लिया गया है, जिस पर उम्मीदवार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होगी. सीट बंटवारे को लेकर आज महायुति की तरफ से एक साझा बयान भी जारी किया जा सकता है. शाह ने सभी को तेजी से प्रचार प्रसार के काम में जुटने को कहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post