पटना लाठीचार्ज की जांच रिपोर्ट भाजपा समिति ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी

 पटना लाठीचार्ज की जांच रिपोर्ट भाजपा समिति ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी
Sharing Is Caring:

बिहार सरकार के खिलाफ राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना पुलिस के लाठीचार्ज और एक भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत का मामला फिलहाल थमा नहीं है। इस मामले में जांच के लिए गठित चार सदस्यीय भाजपा समिति ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है। इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी और मामला काफी तूल पकड़ रहा था। हालांकि पुलिस का कहना है कि भाजपा नेता की मौत पुलिस के लाठीचार्ज से नहीं हुई है। bjp workersभाजपा की ओर से बनाई गई जांच कमेटी के संयोजक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने अपनी टीम के साथ पूरी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है। रिपोर्ट में बिना आदेश भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किए जाने की बात कही गई है। bjp 1 सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत ज्यादा चोटिल लोगों के नाम के साथ उनकी हालत की जानकारी देते हुए उनके बयानों को भी इस रिपोर्ट में शामिल किया है। इन नेताओं का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे लेकिन पुलिस ने पहले से ही लाठीचार्ज की मंशा बनाई हुई थी। 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post