कमजोर दुर्गों को मजबूत करने में जुटी बीजेपी,एनडीए को मिल सकते हैं नए दल

 कमजोर दुर्गों को मजबूत करने में जुटी बीजेपी,एनडीए को मिल सकते हैं नए दल
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव में अभी भले ही दस महीने बाकी हों, लेकिन सियासी दल अपने-अपने समीकरण और गठजोड़ बनाने में जुट गए हैं. 2024 की राजनीतिक बिसात पर विपक्षी दल एकजुट होकर पीएम मोदी को सत्ता से बाहर करने का तानाबाना बुन रहे हैं तो बीजेपी भी अपने कमजोर दुर्गों को मजबूत करने में लग गई है. एनडीए का साथ छोड़कर गए दलों की ‘घर वापसी’ कराकर बीजेपी ने अपना कुनबा बढ़ाने की कोशिशें तेज कर दी.jp nadda amit shah एनडीए से जुड़ने वाले नए सहयोगियों को मोदी कैबिनेट में एंट्री दिए जाने की तैयारी है ताकि विपक्षी एकता को बेअसर किया जा सके?2024 की चुनावी जंग फतह करने से लिए बीजेपी देशभर की 543 लोकसभा सीटों को तीन सेक्टर्स में बांटा-नार्थ-साउथ-ईस्टन के बीच. तीनों ही सेक्टर्स की बैठक अगले सप्ताह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, लेकिन उससे पहले पीएम मोदी सोमवार को मंत्रिपरिषद की मीटिंग लेंगे. JP Nadda Narendra Modi Amit Shahऐसे में मोदी कैबिनेट में भी फेरबदल की चर्चा तेज है तो बीजेपी संगठन से लेकर गठबंधन तक नई धार देने की तैयारी है. इस तरह ओमप्रकाश राजभर से लेकर चंद्रबाबू नायडू और सुखबीर बादल को फिर से एनडीए कुनबे में लाने की कवायद की जा रही है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post