नीतीश के वोटबैंक पर BJP की नजर,अमित शाह से मिले नागमणि कुशवाहा,NDA में जाने का किया ऐलान

 नीतीश के वोटबैंक पर BJP की नजर,अमित शाह से मिले नागमणि कुशवाहा,NDA में जाने का किया ऐलान
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी लगातार मुख्यमंत्र तीश कुमार की पार्टी जेडीयू के कोर वोटबैंक लव-कुश समीकरण पर चोट कर रही है। इसी कड़ी में शोषित इंकलाब पार्टी ने एनडीए के साथ जाने का ऐलान किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद यह घोषणा की। यह मुलाकात सोमवार को दिल्ली में हुई।पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि उनकी शोषित इंकलाब पार्टी शीघ्र ही एनडीए का हिस्सा होगी।Prabhatkhabar 2022 02 c5126add c381 4f20 8024 a8248d65e40a nitish unlock वे राज्य में एनडीए को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। नागमणि ने कहा कि बिहार की जनता केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार चाहती है। वो नीतीश कुमार-लालू प्रसाद की जोड़ी से भी ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता मन-मिजाज से एनडीए समर्थक है। वही आपको मालूम हो कि नागमणि कुशवाहा बिहार के क्रांतिकारी नेता दिवंगत जगदेव प्रसाद के बेटे हैं। जगदेव प्रसाद की गिनती प्रमुख समाजवादी नेताओं में होती है। उन्होंने राज्य में शोषित वर्ग के लोगों के लिए आंदोलन छेड़ा था। 1974 में जगदेव बाबू अरवल जिले के कुर्था में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी गोली लगने से उनकी मौत हो गई। Prabhatkhabar 2023 03 28e70b52 b203 435a 9ed1 398895c12741 Amit Shah 1उनके समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने आंदोलन को दबाने के लिए जानबूझकर जगदेव बाबू की हत्या की। वहीं, पुलिस का कहना था कि आंदोलनकारी उग्र हो गए, पुलिस गोलीबारी में उनकी मौत नहीं हुई। हालांकि, इस केस की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। अमित शाह से मिलने के बाद जगदेव बाबू के बेटे नागमणि ने इस मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post