बिहार के राज्यपाल को हेलीकॉप्टर नहीं देने को लेकर भड़की बीजेपी,कहा-नीतीश कुमार एंटी दलित
नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद बीजेपी बिहार में सियासी तौर पर सक्रिय हो गई है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी लगातार हर उस मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेर रही है जिससे नीतीश और महागठबंधन को कमजोर किया जा सके. अभी हाल ही में बीजेपी ने बाबा बागेश्वर के जरिए हिन्दुत्व का कार्ड खेला और अब जाति कार्ड भी मजबूती के साथ खेल रही है. बीजेपी ने बिहार के राज्यपाल को हेलीकॉप्टर नहीं दिए जाने पर नीतीश कुमार को एंटी बताया है. दरअसल रविवार के बिहार के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पश्चिम चंपारण दौरे पर गए. बताया जा रहा है कि उन्हें बिहार सरकार ने हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराया तब राज्यपाल सड़क मार्ग से ही चंपारण गए. ऐसे में ने जमकर निशाना साधा है। बीजेपी ने नीतीश कुमार को एंटी दलित बताया है।वही दुसरी ओर बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजूर्ण खड़गे और सोनिया गांधी से 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए मिल रहे है।