भाजपा सरकार नहीं बना पा रही है उचित नीतियां,मोदी सरकार पर प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘कांग्रेस की नीतियां हमेशा आपको मजबूती देने के लिए रही हैं। भाजपा सरकार आपको नहीं जानती और उचित नीतियां नहीं बना पा रही है…आपके मुख्यमंत्री को फर्जी बयानों और मुकदमों के आधार पर चुनाव से पहले जेल भेजा गया है। उनके खिलाफ दायर मामला कभी भी सच नहीं हो सकता…आप उनके बिना चुनाव लड़ने के लिए मजबूर हैं…प्रधानमंत्री मोदी ने सोचा होगा कि वे हेमंत सोरेन को जेल में डालकर आसानी से चुनाव जीत लेंगे…लेकिन आज कल्पना जी हेमंत जी की लड़ाई लड़ रही हैं। वो शेरनी की तरह सभी समस्याओं का सामना कर रही हैं…मैं उन्हें अपनी छोटी बहन और ‘नारी शक्ति’ का प्रतीक मानती हूं।
Comments