बिहार में जातीय गणना पर लगी अंतरिम रोक के बाद बोले लालू-गणना से डरती है BJP
बिहार में हो रही जातीय जनगणना पर पटना हाई कोर्ट की ओर से फिलहाल रोक लगा दी गई है. पटना हाई कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी, तब तक कोई डेटा सामने नहीं आएगा. हाई कोर्ट ने अब तक के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए भी कहा है. इस फैसले के बाद बिहार में जोरों पर राजनीति हो रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अब इस पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए करारा हमला बोला है.बिहार में मचे घमासान के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह होकर रहेगा. भारतीय जनता पार्टी बहुसंख्यक पिछड़े हिंदुओं की गणना से डरती क्यों है? जो जातीय गणना का विरोधी है वह समता, मानवता, समानता का विरोधी एवं ऊंच-नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक व आर्थिक भेदभाव का समर्थक है. देश की जनता जातिगत जनगणना पर बीजेपी की कुटिल चाल और चालाकी को समझ चुकी है.वही इधर बता दें कि बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना में प्रवचन कार्यक्रम को लेकर उठा सियासी तूफान खत्म नहीं हुआ था कि कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर प्रतिबंध के कांग्रेसी मेनिफेस्टो से बीजेपी को नया सियासी मुद्दा मिल गया है। इन दोनों मामले को लेकर बिहार की राजनीति में उबाल की स्थिति बन गई है। बीजेपी के फायर ब्रांड लीडर और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए बहुत बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगता है तो सभी मस्जिदों को भी बंद कराना होगा। उन्होंने बिहार सरकार को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को रोकने की चुनौती भी दी है।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के मकसद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मजबूत बनाने पर जी जान से जुटे हुए हैं। नीतीश कुमार आज ओडिशा जाने वाले हैं जहां उनकी मुलाकात उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक से होगी। दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए रणनीति पर विचार किया जाएगा। यह मुलाकात बहुत अहम है क्योंकि नवीन पटनायक को विपक्षी एकजुटता की कड़ी में अहम किरदार माना जा रहा है। ओडिशा सीएम के अलावा नीतीश कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलने जा सकते हैं।वही इधर बता दें कि सम्राट ने कहा कि शराब माफिया से दारू की बिक्री करवाई जा रही है, इसमें प्रशासन की भी मिलीभगत है। इससे जो पैसा आ रहा है वो सारा जेडीयू के खाते में जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब कुटिया में जाने वाले हैं। इसलिए पहले से सब व्यवस्था कर रहे हैं। सम्राट चौधरी ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार की 40 में से 40 सीटें जीतेगी। लालू को सीएम बनाया, नीतीश को पांच बार सीएम बनाया। बीजेपी का कंधा टूट चुका है। अब किसी को कंधे पर नहीं बैठाना है।