कर्नाटक में बीजेपी को 40 फीसदी ही सरकार के रूप में जाना जाता है-प्रियंका गांधी का तीखा हमला

 कर्नाटक में बीजेपी को 40 फीसदी ही सरकार के रूप में जाना जाता है-प्रियंका गांधी का तीखा हमला
Sharing Is Caring:

कर्नाटक के कनकगिरी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सरकार 3 साल से सत्ता में है. जब भी कोई नई सरकार आती है तो वह एक नई पहचान बनाने की कोशिश करती है. उन्होंन कहा, क्या यह दुखद और शर्मनाक नहीं है कि कर्नाटक बीजेपी को 40 फीसदी सरकार के रूप में जाना जाता है? यह नाम किसी पार्टी ने नहीं, बल्कि उन ठेकेदारों ने दिया है, जिन्हें खुदकुशी के लिए मजबूर किया गया…06 04 2018 bjp foundation dayवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीन दिनों तक कर्नाटक के दौरे पर रहने वाले हैं. वह तीन दिनों तक राज्य में लोगों को अलग-अलग जगहों पर संबोधित करेंगे. उनके दौरे की शुरुआत शुक्रवार पांच मई को होगी, जो रविवार सात मई तक चलने वाली है. इस दौरान वह बीजेपी के लिए धुआंधार प्रचार करते हुए नजर आएंगे. congress protestsकर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियों की तरफ से धुआंधार प्रचार किया जा रहा है.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पीएम मोदी लगातार कर्नाटक में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान वह बीजेपी सरकार द्वारा किए गए काम की जानकारी लोगों को दे रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post