शुरुआती रुझानों में आगे चल रही है बीजेपी,बोली बीजेपी-नतीजा हमारे पक्ष में होगा

 शुरुआती रुझानों में आगे चल रही है बीजेपी,बोली बीजेपी-नतीजा हमारे पक्ष में होगा
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 11 जिलों में कुल 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि पांच फरवरी को मतदान हुए थे. दोपहर तक सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. कुल पोस्टल बैलट – 7442 की हो रही गिनती।दिल्ली चुनाव की मतगणना शुरू होने के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के कल के बयान बताते हैं कि वे हारने वाले हैं. आज दिल्ली की जनता तय करेगी कि वे विकास के साथ जाएंगे या भ्रष्टाचार के साथ. मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता ने विकास का रास्ता चुना है और नतीजा हमारे पक्ष में होगा।

1000474974

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, हमें यकीन है कि लोगों ने विकास की राजनीति के लिए वोट दिया है. अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा है और जनता ने उन्हें जवाब दिया है।नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, आज दिल्ली के लिए अहम दिन है. आज दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री मोदी का साथ हमें मिलेगा. उनके विजन को साथ लेकर दिल्ली में बहुत अच्छे काम करने हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post