बीजेपी मानहानि के केस का तमाशा कर रही,ये एक साजिश है- मल्लिकार्जुन खरगे

 बीजेपी मानहानि के केस का तमाशा कर रही,ये एक साजिश है- मल्लिकार्जुन खरगे
Sharing Is Caring:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने जब इस मुद्दे को उठाया तो उन्हें दबाने के लिए बीजेपी मानहानि के केस का तमाशा कर रहे हैं. ये एक साजिश है जिसके खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं. पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है.वही बता दें कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि जहां हमने त्रुटियां पाई हैं वहां हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट से राहत मिलेगी. न्यायपालिका में हमें विश्वास है. यह मामला सिर्फ उस फैसले के बारे में नहीं, kharge 650 093022071217भारत के लोकतंत्र पर क्या प्रभाव पड़ रहा है उसपर है. क्या लोकतंत्र में ऐसा होना चाहिए?वही आपकों बतातें चले कि इधर लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी के समर्थन में आज देशभर में कांग्रेस का हल्लाबोल रहेगा. आज कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हर राज्य में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करेंगे. वहीं, राजघाट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्याग्रह करेंगे.वही बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है. BJPकांग्रेस समेत विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस रविवार को सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों पर गांधी प्रतिमाओं के सामने एक दिन का ‘सत्याग्रह’ करेगी. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी को लेकर पार्टी एकजुटता के साथ खड़ी है और बीजेपी सरकार का विरोध करेगी. सत्याग्रह सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे खत्म होगा.वही आपकों बतातें चले कि इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे. 123कांग्रेस राज्यों में प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर विरोध स्वरूप सत्याग्रह करेगी. दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडानी के बीच रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी को कोर्ट से दोषसिद्ध के तत्काल बाद अयोग्य कर दिया गया. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर लगातार लोकतंत्र पर आक्रमण करने का भी आरोप लगाया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post