INDIA गठबंधन से डर गई है भाजपा,सामना में पीएम मोदी को यूबीटी ने बताया तानाशाह

 INDIA गठबंधन से डर गई है भाजपा,सामना में पीएम मोदी को यूबीटी ने बताया तानाशाह
Sharing Is Caring:

आज विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक हो रही है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दल रणनीति बना रहे हैं. इस मीटिंग की मेजबान उद्धव बाला साहेब ठाकरे (यूबीटी) की शिवसेना है. इसी को लेकर यूबीटी ने सामना में लिखे लेख पर पीएम मोदी को तानाशाह बताया है।सामना में दावा किया गया है कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से इस कदर डर गई कि उसने रसोई गैस के दाम 200 रुपए कम कर दिए. उन्होंने कहा, जैसे-जैसे इंडिया की बैठकें बढ़ेंगी वैसे-वैसे मोदी सरकार चीजों को सस्ता करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. सामना में कहा गया है कि तीन साल के भीतर रसोई गैस की कीमत 1103 रुपए तक जा पहुंची थी. इंडिया गठबंधन का जोर बढ़ते ही वह नीचे आ गई. सोचिए जब भारत सत्ता में आएगा तो क्या होगा?

IMG 20230831 WA0011

सामना ने मुंबई आने से पहले लालू यादव की मीडिया से बातचीत को भी जिक्र किया. लालू यादव ने पटना से मुंबई वक्त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से पूछे गए एक सवाल पर कहा था कि हम नरेंद्र मोदी की गर्दन पर चढ़ाई करने जा रहे हैं. सामना में कहा गया है कि यहां पर मोदी व्यक्ति नहीं होकर लोकतंत्र का गला घोंटने वाली एक तानाशाही प्रवृत्ति है. उन्होंने कहा, हमारी लड़ाई इस प्रवृत्ति के खिलाफ है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post