कर्नाटक का CM कौन होगा,BJP को इसकी बहुत चिंता है: खेड़ा का भाजपा पर हमला
पवन खेड़ा ने कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री को लेकर जारी बैठकों के दौर के बीच भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, बीजेपी इस बात को लेकर बहुत चिंतित है कि कर्नाटक में हमारा मुख्यमंत्री कौन होगा और कब तक होगा. उन्होंने आगे लिखा, कर्नाटक के लोग जानना चाहते हैं कि विपक्ष का नेता कौन होगा और बीजेपी किस तारीख तक विपक्ष का नेता चुन लेगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री चुनने को लेकर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. कांग्रेस आलाकमान अब तक तय नहीं कर पाया है कि कर्नाटक की कमान किसे दी जाए. कर्नाटक सीएम रेस में 2 नामों की ही चर्चा हो रही है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस चीफ डीके शिवकुमार शामिल हैं. वही बता दे की मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हो रही बैठक में राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बीके हरिप्रसाद जैसे तमाम शीर्ष नेता शामिल हैं. बीके हरिप्रसाद ने बताया कि कांग्रेस प्रमुख ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर फैसला करेंगे. इसमें कोई देरी नहीं होगी, हम लोग प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. वहीं, कर्नाटक के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक भी पार्टी प्रमुख के घर पर पहुंच गए हैं. कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए यहां चर्चा की जा रही है.मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर हो रही बैठक में राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बीके हरिप्रसाद जैसे तमाम शीर्ष नेता शामिल हैं. बीके हरिप्रसाद ने बताया कि कांग्रेस प्रमुख ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर फैसला करेंगे. इसमें कोई देरी नहीं होगी, हम लोग प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं. वहीं, कर्नाटक के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक भी पार्टी प्रमुख के घर पर पहुंच गए हैं. कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए यहां चर्चा की जा रही है.