जेडीयू में मची आपसी कलह के बीच बीजेपी ने किया बड़ा दावा,बोले पूर्व मंत्री-टूट की कगार पर अब पहुंच चुकी है JDU

 जेडीयू में मची आपसी कलह के बीच बीजेपी ने किया बड़ा दावा,बोले पूर्व मंत्री-टूट की कगार पर अब पहुंच चुकी है JDU
Sharing Is Caring:

बिहार के सहरसा जिले में SC/ST मंत्री रत्नेश सदा का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में अब सियासत तेज हो गई है।बीजेपी विधायक सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने बिहार सरकार और जनता दल यूनाइटेड पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू टूट की कगार पर है. बहुत ही जल्द यह नैया डूबने वाली है. यह बात कह कर बीजेपी विधायक ने राजनीतिक पारा गर्म कर दिया है।बीजेपी विधायक बबलू ने कहा कि जनता दल यू में महादलितों को अपमानित करने की होड़ सी लगी हुई है. चाहे वो मुख्यमंत्री हों या कोई दूसरा मंत्री हो, महादलितों को टारगेट कर उन्हें अपमानित किया जा रहा है।

IMG 20231130 WA0007

एक मंत्री दूसरे मंत्री से लड़ते रहते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वहां पूरी तरह भगदड़ की स्थिति है. सब लोग समझ रहे हैं कि जनता दल यू एक डूबती नैया है, कभी भी डूब जाएगी. सभी भागने के लिए तैयार हैं।बीजेपी नेता का कहना है कि मैक्सिमम लोग भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और बहुत ही जल्द मंत्री, विधायक-सांसद सब भाग कर बीजेपी की ओर आएंगे. ऐसे में बीजेपी का दावा है कि पूरी तरह जनता दल यूनाइटेड टूट की कगार पर है।सच मायने में देखा जाए तो मंत्री के वायरल ऑडियो ने विपक्षियों को एक राजनीतिक हथियार दे दिया है, जिस पर सियासत तेज हो गई है. इसका हश्र क्या होगा, यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन वर्तमान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post