बीजेपी ने बनाया बैकडोर प्लान,जम्मू-कश्मीर में दिखाएगी अपनी ताकत

 बीजेपी ने बनाया बैकडोर प्लान,जम्मू-कश्मीर में दिखाएगी अपनी ताकत
Sharing Is Caring:

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए शह-मात का खेल जारी है. बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए विनिंग फॉर्मूला तलाश लिया है और उसी आधार पर अपनी चुनावी बिसात बिछाने में जुटी है. बीजेपी ने किसी भी दल के साथ गठबंधन करने के बजाय अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला जरूर किया है. ऐसे में पार्टी जम्मू के रीजन में खुलकर पूरा दम दिखाएगी, लेकिन कश्मीर के रीजन वाले मुस्लिम बहुल इलाके की सीटों के लिए ‘बैकडोर प्लान’ बनाया है।

1000378809

ऐसे में देखना है कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का सपना बीजेपी का साकार होगा?एक दशक के बाद जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सोमवार को जारी कर सकती है. रविवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी की टॉप लीडरशिप ने शिरकत की. इस दौरान सूबे की 90 विधानसभा सीटों में से 60 से 70 सीटों पर बीजेपी के चुनाव लड़ने की रूपरेखा बनाई गई है, जिसके 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल कर लिए गए हैं. इसके अलावा बाकी बची विधानसभा सीटों के लिए पार्टी ने बैकडोर प्लान बनाया है।जम्मू-कश्मीर में बीजेपी इस फॉर्मूले पर लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है और अब विधानसभा के चुनाव में किस्मत आजमाने जा रही है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जम्मू क्षेत्र की सभी 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं, जिसकी घोषणा भी सोमवार को हो जाएगी. इसके अलावा कश्मीर क्षेत्र की 47 विधानसभा सीटों में से 20 से 25 सीट पर ही चुनाव लड़ने का प्लान बनाया है और बाकी बची सीटों पर निर्दलीय को समर्थन करेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post