प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने की खास तैयारी,इंदौर में लगेगा सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर

 प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने की खास तैयारी,इंदौर में लगेगा सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर
Sharing Is Caring:

इंदौर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विधानसभा दो और तीन से ऐतिहासिक पहल की जा रही है. यानि अब इंदौर स्वच्छता के बाद स्वास्थ्य की राजधानी बनेगा. बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य इंदौर की शुरुआत होगी. विधानसभा क्षेत्र दो और तीन के बीजेपी कार्यकर्ता स्वास्थय दूत बन रहे हैं. जहां दोनों विधानसभा क्षेत्रों के हर घर के हर सदस्य की स्वास्थ्य कुंडली भी बनेगी. इस विशालतम शिविर में एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, सिद्ध यूनानी और प्राकृतिक चिकित्सा और योग से निशुल्क इलाज विश्व विख्यात विशेषज्ञ डॉक्टर्स करने जा रहे हैं. जिसमे 154 तरह की खून की जांचें, निशुल्क इलाज और सर्जरी की जाएगी. स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अपनी पहचान बनाने वाला इंदौर अब जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में भी मिसाल बनकर उभरेगा. जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाली इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत विधानसभा क्षेत्र दो और तीन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में होगी. ये बात विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में कही. पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विधानसभा दो और तीन में ऐतिहासिक स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार कार्यक्रम और शिविर का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विधानसभा दो और तीन में ऐतिहासिक स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार कार्यक्रम और शिविर का आयोजन किया जाएगा।

IMG 20230908 WA0038

उन्होंने कहा कि उनके साथ लगभग 1000 डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ की टीम भी रहेगी. मेंदोला और विजयवर्गीय ने बताया कि स्वास्थ्य दूतों की ये टीम इन वार्डों में घर घर जाकर एक मोबाइल एप्लीकेशन से परिवार के हर सदस्य के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर हेल्थ कुंडली बनाएंगी. उन्होंने कहा कि इसके आधार पर मरीजों का वर्गीकरण किया जाएगा और हेल्थ एंबेसेडर बने कार्यकर्ता मरीज को सेकेंडरी सेंटर पर ले जाएंगे, जहां पर पीड़ित की संपूर्ण जांच (एक्स-रे, सोनोग्राफी, ईसीजी, सीटी स्केन, एमआरआई और 154 तरह के ब्लड टेस्ट) भी निशुल्क किए जाएंगे और दवाइयां भी निशुल्क दी जाएंगी. विधायक मेंदोला और विजयवर्गीय ने बताया कि जन स्वास्थ्य की इस ऐतिहासिक पहल के तीसरे चरण में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा. इसके लिए 17 सितंबर पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशाल शिविर लगाया जाएगा, जिसमें देशभर के 150 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post