बिहार के बीजेपी विधायकों ने एमपी और छत्तीसगढ़ में संभाला मोर्चा,28 अगस्त तक दौरा कर आम लोगों से लेंगे फीडबैक
बिहार के बीजेपी विधायकों ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में पार्टी को जीत दिलाने का बीड़ा उठाया है। पार्टी के विधायक मध् प्रदेश और छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर हैं। वे पार्टी की जमीन टटोल कर आलाकमान को फीडबैक देंगे। 10 दिवसीय दौरे में बिहार के भाजपा विधायक पार्टी को जीत दिलाने की नींव रखेंगे। मध्य प्रदेश में इन दिनों दौरा कर रहे भाजपा के एक विधायक ने बताया कि हरेक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक विधायक को नामित किया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्र मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ गांव फुलवारिया पहुंचे। लालू सात साल बाद अपने गांव आए हैं। उन्होंने मंगलवार सुबह गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदि पूजा अर्चना की। इसके बाद काफिले के साथ अपने पैतृक फुलवरिया पहुंचे। गांव पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। फुलवरिया गांव में भी कुल देवी मंदिर में उन्होंने परिवार के साथ पूजा की। लालू यादव गांव में लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उनका अपने ससुराल सेलार कलां गांव जाने का भी कार्यक्रम है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज अपने पैतृक घर गोपालगंज पहुंचे. राबड़ी देवी के साथ मंगलवार की सुबह थावे दुर्गा मंदिर में पूर्जा-अर्चना करेंगे. इसके बाद ससुराल सेलार कला होते हुए अपने गांव फुलवरिया जाएंगे. परिवार के सदस्यों और गांव के लोगों से मुलाकात करेंगे. सर्किट हाउस में लालू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनडीए जमकर निशाना साधा है.लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश से नरेंद्र मोदी और भाजपा हटाओ देश बचाओ नारों का संकल्प हो चुका है. इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन में 18 से 19 दल शामिल हैं. पटना से लेकर बेंगलुरु तक हमलोगों ने बैठक की है. हम लोगों ने इंडिया प्लेटफॉर्म बनाया है. लालू ने कहा कि इंडिया की अगली बैठक 30 और 31 अगस्त को महाराष्ट्र में होगी जिसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तय होगा और फाइनल किया जाएगा।