विपक्षी नेताओं को बीजेपी सांसद ने बताया सियार,कहा-100 सियार मिलकर एक शेर का नहीं कर सकते हैं शिकार

 विपक्षी नेताओं को बीजेपी सांसद ने बताया सियार,कहा-100 सियार मिलकर एक शेर का नहीं कर सकते हैं शिकार
Sharing Is Caring:

झंझारपुर के ललित कर्पूरी मैदान में आज बीजेपी की रैली हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे हुए हैं। रैली को लेकर भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. मंच पर तमाम प्रमुख नेता पहुंच चुके हैं. इस दौरान अमित शाह के संबोधन से पहले बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि अमित शाह को सुनने लाखों की संख्या में लोग आए हैं. कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी.सतीश चंद्र दुबे ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. कहा कि देश हित के लिए बीजेपी की सरकार केंद्र में जरूरी है।

IMG 20230916 WA0039

जनता फिर बीजेपी की सरकार लाएगी. 400 से ज्यादा सीटें आएंगी. उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन से कहना चाहता हूं कि 100 सियार मिलकर एक शेर का शिकार नहीं कर सकते हैं.बिहार की महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाकर बिहार में जंगलराज ला दिया. बिहार में जनता बीजेपी की सरकार चाहती है. इंडिया गठबंधन के नेता सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. जनता सब सिखाएगी. सत्ता के लिए विपक्षी दल एकजुट हो रहे, लेकिन कभी सफलता नहीं मिलेगी. बिहार समेत देश में बीजेपी बहुत मजबूत है. नीतीश की जरूरत नहीं है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post