दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,पंचायतीराज परिषद का करेंगे शुभारंभ
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं. आज सुबह 10.15 बजे कोलाघाट में क्षेत्रीय पंचायतीराज परिषद का शुभारंभ करेंगे.कोलकाता में G20 भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक में एक वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा, भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सख्त नीति है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज से दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे. वह आज वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. संसद सदस्यता बहाल होने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है. वही बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 अगस्त को ‘मोदी सरनेम’ मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी। सांसदी वापस मिलने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड जा रहे हैं, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि इससे पहले केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष वी.टी सिद्दीकी ने कहा था, राहुल गांधी 12 अगस्त को वायनाड आएंगे। हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राहुल गांधी 12 और 13 अगस्त को वायनाड में रहेंगे।